gf gave bf's paper: दोखा और मतलबी के इस दुनिया में प्यार का एक करिश्मा देखने को मिला है. एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए अपना सरकारी नौकरी वाला करियर दांव पर लगा ली है. दरअसल, ये लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए यूनिवर्सिटी में डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने चली गई. उसका बॉयफ्रेंड उत्तराखंड घुमने के लिए गया था.
गुजरात का है यह पूरा मामला:
यह मामला गुजरात के सूरत स्थित वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी का है. जहां बॉयफ्रेंड बीकॉम 3 इयर का छात्र है, उसी कॉलेज में गर्लफ्रेंड भी बीकॉम पासआउट है. बॉयफ्रेंड अपने एग्जाम के दिनों में उत्तराखंड घूमने गया था. तभी उसने अपना एग्जाम गर्लफ्रेंड को देने को कहा और सरकारी नौकरी करने वाली लड़की प्यार की खातिर एग्जाम देने के लिए तैयार हो गई. लड़की ने एग्जाम दिलाने के लिए एडमिट कार्ड पर लड़के की जगह अपनी फोटो एडिट करके लगा दी थी. और एग्जाम में बैठ गई, थोड़े देर बाद विजिलेंस टीम को पीछे बैठे एक लड़के ने बताया कि इस सीट पर पिछले दिनों एक लड़का पेपर देकर गया है. इस तरह से टीम ने लड़की को पकड़ा.
READMORE: नाबालिग बच्चे को फुसलाकर दूसरे जिले ले गई महिला, लड़के का किया रेप!, गिरफ्तार
लड़की खो सकती है अपनी सरकारी नौकरी:
लड़की से पूछताछ करने पर बताया कि उसका बॉयफ्रेंड एग्जाम के दिन उत्तराखंड में था. उसकी तैयारी भी नहीं थी. इसलिए उसके कहने पर वो परीक्षा देने के लिए तैयार हुई. अब इस वाक्या के बाद सजा के तौर पर लड़की की डिग्री रद्द की जा सकती है साथ ही लड़के को तिन साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
READMORE: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय का परीक्षा हुआ स्थगित, देखें आदेश