संवाददाता--हेमंत वर्मा
धरसींवा: राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लॉक के कई सहकारी सोसाइटियों में खाद की किल्लत हो रही है। जहां किसानों के द्वारा बार बार खाद के लिए सोसायटी के चक्कर काटने के बाद भी जरूरत के समय किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा,नगर पंचायत कुरा सहित अन्य सोसायटी में inh की टीम ने अपनी स्तर पर पड़ताल किया। जहां पंडरभट्ठा सोसायटी की गोदाम में खाद की किल्लत सामने आई है।