होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बाजार में बिक रही एनसीईआरटी की नकली किताब: सीबीएसई ने दी जानकारी, बोले नकली किताबें से रहे सावधान...

बाजार में बिक रही एनसीईआरटी की नकली किताब: सीबीएसई ने दी जानकारी, बोले नकली किताबें से रहे सावधान...

रायपुर: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा देश के सभी स्कूलों को एक जरूरी एडवाइजरी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि बाजार में घटिया क्वालिटी और नकली वाली एनसीईआरटी किताबें बिक रही हैं। इन किताबें कि बिक्री सस्ते दामों पर हो रही हैं, लेकिन इनके कंटेंट में त्रुटियां और प्रिंटिंग की गलतियां भरी पड़ी हैं। इसका बुरा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ सकता है। स्कूलों से बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सिर्फ असली किताबें खरीदने की सलाह दें। 

सीबीएसई ने जारी की एडवाइजरी: 
 
साथ ही उन्हें बताया जाए कि,  नकली और असली किताबों में किस तरह के अंतर हैं। सीबीएसई ने साफ निर्देश दिया कि, बच्चों को अगर स्कूल खुद किताबें खरीदकर वितरित करते हैं तो वो भी सिर्फ एनसीईआरटी या बोर्ड द्वारा अधिकृत जगहों से ही लें। कोई लोकल दुकान या अनजान विक्रेता से किताबें बिल्कुल भी ना लें। नकली किताबें बच्चों को गलत जानकारी दे सकती हैं और एग्जाम में नुकसान पहुंचा सकती हैं। कई जगहों से नकली किताब के संदर्भ में शिकायत आने के बाद सीबीएसई ने यह एडवाइजरी जारी की है।

प्रमाणित जगहों से ले किताबें:

अपनी अधिसूचना में सीबीएसई ने कहा है कि सिर्फ प्रमाणित जगहों से असली किताबें मिलेंगी। जिसमें एनसीईआरटी के रीजनल प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा एनसीईआरटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्टेड अधिकृत विक्रेताओं से असली और किताबें प्रमाणित मिलेंगे।पालक घर बैठे भी एनसीईआरटी पोर्टल के पोस्टल सप्लाई सर्विस से किताब मंगवा सकते हैं। इसे एनसीईआरटी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोरफ्रंट से भी ऑर्डर किया जा सकता हैं। इन जगहों से सही और किताबें 100% असली होंगी।

बच्चों को देनी होगी जानकारी:

बोर्ड ने स्कूलों से गुजारिश की है कि ये जानकारी टीचर्स, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स तक जरूर पहुंचाएं। सिर्फ असली किताबें इस्तेमाल करने से पढ़ाई की क्वालिटी बनी रहेगी और अकादमिक ईमानदारी भी कायम रहेगी। नकली किताबों से बचें और बच्चों का भविष्य दांव पर न लगाएं। गौरतलब है कि ना केवल स्कूली छात्र, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी अ पने सामान्य ज्ञान का अधार मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी किताबों का अध्ययन करते हैं। इस कारण भी शैक्षणिक सत्र के प्रारंभिक महीनों के अतिरिक्त पूरे वर्ष इनकी मांग बनी रहती है।


संबंधित समाचार