होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सुबह खाली पेट पानी पीना है काफी फायदेमंद, बीमारियों से मिलता है छुटकारा, चेहरा होता है चमकदार

सुबह खाली पेट पानी पीना है काफी फायदेमंद, बीमारियों से मिलता है छुटकारा, चेहरा होता है चमकदार

Benefits of drinking water on an empty stomach:  अक्सर लोगों की दिन की शुरुआत चाय पीने से होती है । तो वही कई लोगों की सुबह उठाकर पानी पीने से। लेकिन क्या आप जानते है कि सुबह उठकर हम जो भी कुछ खाते या पीते है। जो सीधा हमारे शरीर में लगता है। ऐसे में आज हम आपको सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने के फायदे बताने जा रहे है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। दरअसल, सुबह पानी पीने से पाचन बेहतर (Improve Digetion) होता है और शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity System) भी बढ़ती है और दाग, धब्बे, या झुर्रियां (Remove Wrinkles) की परेशानी भी दूर होती है। ऐसे ही अनेक फायदे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे  ... 

बीमारियों से लड़ता है पानी : 

एक स्वस्थ शरीर के लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है और खास तौर पर जब आप सुबह पानी पीते हैं वह गैस्ट्रो, लिवर और किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों की संभावना को कम कर देता है. साथ ही सुबह के समय खाली पेट पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. 

मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है

रातभर कुछ नहीं खाने के बाद के सुबह पानी पीने से शरीर का नेचुरल सिस्टम एक्टिव हो जाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इससे पाचन बेहतर होता है और पोषक तत्वों को तोड़ने में मदद मिलती है. खाली पेट पानी पीने से आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और आपका पूरा दिन बेहतर गुजरता है.

शरीर में पानी की कमी दूर करता है

रात में सोने के दौरान करीब सात से आठ घंटे आप बगैर पानी के रहते हैं. इस दौरान सांस लेने, पसीने और अन्य शारीरिक प्रक्रियाओं के लिए शरीर को पानी की जरूरत होती हैं. सुबह पानी पीने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और शरीर ठीक से काम करता है.

दिमाग को तेज करता है

सुबह खाली पेट पानी पीने से दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है. इसका असर आपके दिमाग के परफॉर्मेंस पर पड़ता है. दिमाग को दिनभर फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. 

शरीर को डिटॉक्स करता है

सुबह के वक्त खाली पेट पानी पीने से रातभर शरीर में जमा हुए अपशिष्ट पदार्थों और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ यूरिन के माध्यम से बाहर निकलते हैं, जिससे लीवर और किडनी पर दबाव कम पड़ता है और उनका काम आसान होता है.

ग्लोइंग त्वचा

चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. सुबह पर्याप्त पानी पीने से त्वचा को नमी मिलती है. त्वचा रूखी नहीं होती, झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा में ग्लो आता है. इसके साथ ही सुबह पानी पीने से शरीर शरीर डिटॉक्सिफाई होता है. हाइड्रेटेड रहने से शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है.


संबंधित समाचार