Corona rate in the state : राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के मरीजों की संख्या 209 हो चुकी है वही बलौदाबाजार जिले में एक मरीज ने कोरोना के चलते अपनी जान भी गंवाई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1395 पहुंच गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले है। और बाकी के अन्य जिलो में अभी कोरोना की कोई शिकायत नहीं है।
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो चूका है और पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी तक पहुँच गयी है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर कोरोना प्रोटोकॉल करने के निर्देश दिए जा रहे है । हालांकि प्रशासन द्वारा इसे लेकर अब तक कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कई अस्पतालों में मॉकड्रिल भी की गई है।
Watch Latest News Video: