Congress compared PM Modi to Hitler: 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. और तानाशाहों हिटलर, स्टालिन की तुलना मोदी से की है. उन्होंने twitter पर अपने समय के 'तानाशाहों' की एक लिस्ट बनाई है जिसमें 7 नाम है जिसमें सबसे आखरी में पीएम मोदी (Narendra Modi) का भी नाम है.
और लिखा है कि " अपने नाम के स्टेडियम ('नरेंद्र मोदी स्टेडियम') के चारों ओर पीएम की हाल से हमें उन अन्य नेताओं की सूची की याद दिलाती है जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों का नाम अपने नाम पर रखा था। इसके बाद उन्होंने 7 नाम लिखे हैं.
लिस्ट में लिखे गए 7 नाम:
स्टालिन, हिटलर, मुसोलिनी, किम इल सुंग, मुअम्मर गद्दाफी, सद्दाम हुसैन, रेसेप एर्दोगन और सबसे लास्ट में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा गया है. अब इस तानाशाहो के लिस्ट में पीएम मोदी के नाम होने से कहा जा सकता है की जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से की है.
Watch Latest News Video: