IND vs SA Test: कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल इस टेस्ट मैच में ओपनर शुभमन गिलअब आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बीसीसीआई ने रविवार सुबह जानकारी दी कि गर्दन के दर्द के कारण शुभमन गिल पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, गिल को अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है और मेडिकल स्टाफ की निगरानी में उनका इलाज जारी है। दूसरे दिन की बल्लेबाजी के दौरान गिल सिर्फ तीन गेंद खेल पाए थे। वह साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप लगाकर चौका लगाने के बाद अपनी गर्दन के पीछे हाथ रखा तब उन्होंने दर्द महसूस होने लगा।
शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती:
उन्होंने फिर फिजियो बुलाया मैदान पर और रिटायर्ड हर्ट होकर फिर बिना समय गंवाए पवेलियन लौट गए । जिसके बाद वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए और पहली पारी में 189 रन पर भारत सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल को स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाया गया। वे गर्दन पर ब्रेस लगाए हुए दिखे और उनके साथ टीम डॉक्टर भी थे। बीसीसीआई ने शुरुआत में इसे सावधानी के तौर पर उठाया गया कदम बताया था लेकिन रविवार को पुष्टि कर दी कि वे पूरे मैच से बाहर हो चुके हैं।
कोच मोर्केल ने इस चोट को बताया बदकिस्मती:
मैच शुरू होने से पहले गिल को ड्रेसिंग रूम के बाहर कोचिंग स्टाफ और मेडिकल टीम के सामने गर्दन की एक्सरसाइज करते हुए भी देखा गया था। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में भी वे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गर्दन की जकड़न के कारण मिस कर चुके हैं। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस चोट को बदकिस्मती बताया। उन्होंने कहा, 'गिल काफी फिट खिलाड़ी है और खुद का खूब ख्याल रखता है। बस आज सुबह उसकी गर्दन कड़ी हुई और इसका असर पूरे दिन रहा।
भारत के लिए बड़ा झटका:
हमारे लिए मैच का अहम चरण था और गिल जैसी साझेदारी की हमें जरूरत थी, बस गलत वक्त पर चोट लग गई।' गिल के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत ने निभाई । गिल का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वे शीर्ष क्रम में स्थिरता के अहम स्तंभ माने जाते हैं। अब भारत को उनकी जगह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा और इस मुकाबले में वापसी की उम्मीदें नई रणनीति पर टिकेंगी।