भोपाल। राजधानी में बारिश का पानी न भरने के लिए नगर निगम आयुक्त लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उसके बाद भी शहर की निचली बस्तियों और अंडर ब्रिज में जब भी बारिश होती है तो पानी भर जाता है। सबसे खराब स्थिति करोंद अंडर ब्रिज की है, जहां बारिश के मौसम में पानी भर जाता है और तब तक भरा रहता है, जब तक बारिश खत्म होती है। जहां वाहन चालकों को इससे दिक्कत होती है, वहीं बच्चों के लिए यह खेल बन जाता है। आसपास के रहवासियों के अनुसार करोंद अंडरब्रिज से भले ही दो पहिया और छोटे वाहन निकलते हैं, लेकिन रोजाना आठ से दस हजार लोग इसका उपयोग करते हैं। इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी नरेश सक्सेना के अनुसार हर साल बारिश का पानी पूरे मौसम में ही भरा रहता है। वहीं नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने कहीं भी पानी न भरने के सख्त निर्देश दिए हैं।
बिट्टन बाजार में कारोबारियों ने किया कब्जा, ग्राहकों को हो रही दिक्कत
बिट्टन मार्केट स्थित हाट बाजार में दुकानदारों ने बड़ी-बड़ी जगहों पर कब्जा कर लिया है। तखत और पलंग रखकर जगह घेर ली है, जिससे छोटे दुकानदार सहित ग्राहकों को सामान खरीदने में दिक्कत हो रही है। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण से भी शिकायत की गई, लेकिन दुकानदारों के अवैध कब्जे नहीं हटाए गए। यह शिकायत ऋषि नगर चार इमली निवासी अजय साहू ने दर्ज कराई। अपर कलेक्टर अंकुर मेश्राम ने मामले की जांच निगम कमिश्नर को ही भेजी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में सौ से अधिक लोगों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बिट्टन मार्केट हाट बाजार में दुकानदारों ने बड़े बड़े तखत रखकर जगह घेर ली है, जिसकी वजह से छोटे दुकानदार और बाजार में सामान खरीदने वालों को दिक्कत हो रही है। इधर, अमर सिंह पिता बिहारीलाल निवासी झिरनिया छापरी तहसील बैरसिया ने बताया कि उसकी झिरनिया में जमीन है। खाद-बीज को लेकर मैंने भोपाल कॉ ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाया था, बावजूद इसके खाद-बीज सहित अन्य कोई सहायता नहीं की जा रही है।
बटियादार ने खेत पर कर लिया कब्जा
प्रेमनारायण साहू पिता बापूलाल साहू निवासी सरखंडी हबीबगंज तहसील बैरसिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि मैंने एक साल के लिए बालकिशन गुर्जर निवासी रमगढ़ा को बटिया पर जमीन दी थी। जिसमें तय हुआ था कि गेहूं की फसल की बोवनी करने के बाद खेत खाली कर देना। लेकिन अब तक खेत खाली नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि खेत पर आओगे तो जान से मार दूंगा।