होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भिलाई में बैंक कर्मचारियों ने किया बड़ा घोटाला, 85 लाख रुपये की ठगी में 6 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में बैंक कर्मचारियों ने किया बड़ा घोटाला, 85 लाख रुपये की ठगी में 6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में ईसाफ स्माल फाइनेंस बैंक से जुड़ा 85 लाख रुपये का वित्तीय घोटाला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि बैंक के 10 कलेक्शन कर्मचारियों ने ग्राहकों से लोन की किस्तें वसूलने के बाद रकम बैंक में जमा नहीं की, बल्कि निजी खर्चों में उड़ा दी। इस मामले में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

24 मई 2024 से जून 2025 तक किया गया गबन

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच 239 ग्राहकों से लगभग ₹84.98 लाख की राशि एकत्र की थी। यह रकम बैंक के खातों में जमा नहीं की गई। ग्राहकों ने जब बैंक से संपर्क किया, तो पता चला कि उन्होंने राशि पहले ही चुका दी थी, जिससे पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ।

6 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस

पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान रकम गबन करने की बात स्वीकार की है। ये सभी बैंक के फील्ड कलेक्शन कर्मचारी थे, जिन्हें ग्राहकों से वसूली और जमा की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस के अनुसार, बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी और मामले में नए तथ्य सामने आने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी

टीका राम पाटले (35 वर्ष), निवासी – लोरमी, जिला मुंगेली

आकाश नायक (30 वर्ष), निवासी – बसना, जिला महासमुंद

ओम प्रकाश कोसरे (21 वर्ष), निवासी – बजरंग नगर, उरला

आर्या गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी – दल्लीराजहरा, जिला बालोद

रेशमा वर्मा (25 वर्ष), निवासी – आदित्य नगर, दुर्ग

अंकिता पासवान (22 वर्ष), निवासी – कोसा नगर, सुपेला

 


संबंधित समाचार