Bollywood एक्टर आमिर खान लम्बे समय से कभी अपने विवादित बयान तो कभी फिल्चम में बहिष्कार करने के कारण चर्चा में बने हुए हैं. पिछले पांच साल में उन्होंने कोई भी हिट मूवी नहीं दिया है, लाल सिंह चड्डा से काफी उम्मीद था लेकिन वह भी फ्लॉप रहा. जिसके बाद आमिर खान ने बड़ा एलान किया है.
आमिर खान ने किया बड़ा ऐलान:
आमिर खान ने लगातार इन बहिष्कारों के चलते ब्रेक लेने का बड़ा ऐलान किया है, आमिर खान ने कहा कि " मैं जब कोई फिल्म करता हूं तो एक अभिनेता के तौर पर उसमें खो जाता हूं..इसके अलावा मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता। इसलिए मैंने थोड़े दिन इससे दूर रहने का फैसला किया है।’’ उन्होंने आगे कहा "मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक फिल्म ‘चैंपियन’ पर काम शुरू करना था...उसकी कहानी व पटकथा बेहतरीन है। वह एक दिल को छूने वाली फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा आराम करना चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ...’’ ‘‘ मैं अगले साल के लिए उत्साहित हूं... अगले डेढ़ साल मैं पहली बार बतौर अभिनेता कोई काम नहीं करूंगा।’’