शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां घर में सो रही एक महिला की अज्ञात ने गाला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। माँ के शव को जब बेटे ने खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचौरा गांव की घटना
मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचौरा गांव का है। जहां शुक्रवार देर रात घर में सो रही महिला की अज्ञात ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। जिस वक्त आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। उस वक़्त महिला का बेटा घर पर नहीं था। सुबह जब वह मां के कमरे में गया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ।
खेत में धान कटाई और मिंजाई का काम कर रहा था बेटा
पुलिस को बयान देते हुए बेटे ने बताया कि खेत में धान कटाई और मिंजाई का काम करके वह देर रात घर लौटा और सो गया, सुबह जब वह अपनी मां के कमरे में पहुंचा, तो मां को बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। महिला की गर्दन पर गहरे घाव थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी निर्ममता से हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।