पन्ना : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन और उनका मंत्री मंडल दो दिन से खजराहो में है और वही से सरकार चला रहे है। इसी कड़ी में आज कैबिनेट के कुछ मंत्री पन्ना टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक खूबसूरती व वन्यजीवों का आनंद लेने मड़ला गेट पहुँचे और टाइगर का दीदार किया। इधर, सफारी से लौटने के बाद मंत्रियों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि बहुत अच्छा अनुभव रहा, एक बार नही बल्कि दो बार टाइगर देखने को मिले।
प्रहलाद पटेल, लखन पटेल, इंदर सिंह परमार ने लिया सफारी का मजा
दरअसल आज 9 दिसंबर को पहली बार खजराहो में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री प्रहलाद पटेल,लखन पटेल,इंदर सिंह परमार और विजय शाह, दिलीप अहिरवार मड़ला गेट पहुंचे और पीटीआर सफारी के लिए रवाना हुए। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने सभी मंत्रियों का स्वागत कर पीटीआर की विशेष कैप पहनाकर प्रवेश दिलाया।इसके बाद मंत्रीगण जिप्सियों में सवार होकर जंगल की हरियाली,वन्यजीवों और प्राकृतिक वातावरण का रोमांचक अनुभव लेने के लिए रवाना हुए।
मंत्रियों ने अनुभव किया साझा
इधर, सफारी कर वापस लौटे कैबनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पन्ना के जंगल औऱ यहां के जानवर बड़े स्वस्थ और हेल्दी है। उन्होंने कहा कि पीटीआर में एक बार जाना चाहिए और यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य के समय बिताना चाहिए। वहीं पहली बार पीटीआर की सफारी करने गए मंत्री लखन पटेल ने कहा कि मैंने पहली बार पन्ना टाईगर रिजर्व की सफारी की है। बहुत अच्छा अनुभव रहा । एक बार नहीं बल्कि दो बार टाइगर के दीदार हुए ।वहीं राज्य वनमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व की सफारी का अनुभव बहुत शानदार रहा है।