रायगढ़ : प्रदेश के रायगढ़ जिले में पुसौर थाना अंतर्गत रैबार गांव में एक महिला की एक सड़क हादसे में मौत हुई है। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। दरअसल ये पूरा मामला रायगढ़ जिले के रैबार गांव का है।जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने इस महिला अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
ड्राइवर ट्रक लेकर फरार :
मृत महिला का नाम शकुंतला सिदार है। जो इस दौरान डीपापारा से अपने घर जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और एक्सीडेंट करने के बाद ट्रक लेकर मौके फरार हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस ट्रक ड्राइवर को खोज कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं पुसौर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.