Damoh Girls Missing : मध्यप्रदेश के दमोह में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। एक ही दिन गायब हुईं ये तीनों छात्राएं आपस में घनिष्ठ सहेलियां बताई जा रही हैं। परिवार और पुलिस दोनों ही बच्चियों की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
घर से निकली, नहीं पहुंची स्कूल
घटना दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली तीनों छात्राएं शनिवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं। हालांकि, वे स्कूल पहुंची ही नहीं। जब बच्चे अनुपस्थित मिले तो शिक्षकों ने अभिभावकों को फोन कर जानकारी ली। इसके बाद परिजनों को पता चला कि बेटियां तो घर से समय पर निकली थीं, लेकिन स्कूल आई ही नहीं।
घर नहीं लौटीं, तो बढ़ी चिंता
परिजनों को शुरुआत में लगा कि शायद तीनों किसी सहेली के घर गई होंगी और लौट आएंगी। लेकिन शाम तक जब तीनों का कोई पता नहीं चला, तब परिजन चिंतित हो उठे। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, जहां लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई।
खंगाले CCTV फुटेज
सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के कई संभावित स्थानों पर खोजबीन शुरू कर दी। दमोह रेलवे स्टेशन पर देर रात तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि छात्राएं ट्रेन से कहीं बाहर गई होंगी।
CSP का बयान
दमोह के सीएसपी एच.आर. पांडे ने पुष्टि की है कि तीनों छात्राएं एक साथ गायब हुई हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक जानकारी में संभावना है कि छात्राएं ट्रेन से कहीं गई हों। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उनकी तलाश देर रात से लगातार जारी है।