खजुराहो : मध्यप्रदेश के खजराहो में आलू गोबी की सब्जी खाने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे है। तो वही 6 का इलाज अस्पताल में जारी है। सभी लोगों ने खजुराहो के गौतम होटल में खाना खाया था। जिसके बाद सभी की एक एक कर तबियत बिगड़ने लगी। इधर, मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और तुरंत
कार्रवाई के निर्देश दिए और मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता जारी की।
मामला खजुराहो के गौतम होटल का
मामला खजुराहो के गौतम होटल का है। जहां बीते दिन खाना खाने के बाद होटल के स्टाफ की तबियत खबर हो गई। सभी लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान 3 की मौत हो गई। तो वही दो लोग वेंटीलेटर पर हैं। जबकि तीन की हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है।
होटल के किचन और भोजन की गुणवत्ता की जांच शुरू
सीएमएचओ आरपी गुप्ता का कहना है कि 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। कुछ को गंभीर हालत में ग्वालियर-छतरपुर रेफर किया था। ग्वालियर भेजे गए लोगों में से तीन की मौत हो गई है। वहीं 8 लोगों का इलाज जारी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के किचन और भोजन की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है।
इनकी हुई मौत
ग्वालियर इलाज के लिए गए कर्मचारियों में तीन मौत की पुष्टि की गई है। जिसमे प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक एवं रामस्वरूप कुशवाहा की जान चली गई, जबकी गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (35), हार्दिक सोनी (20), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उसके बाद ग्वालियर भेजा गया।