भारतीय टीम ने चौथे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात दी। इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब यह साफ है कि भारत यह सीरीज हार नहीं सकता।
भारत की पारी में संतुलित बल्लेबाजी, 167 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 167 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों ने पारी को संभलकर खेला और आखिरी ओवरों में तेजी दिखाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई, और भारत ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।
सुंदर की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया हुआ ढेर
इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। वाशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस-नहस कर दिया। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लेकर जीत पर मुहर लगा दी।
आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में
भारत की यह जीत सीरीज में निर्णायक साबित हो सकती है। टीम इंडिया ने अब 2-1 से बढ़त बना ली है और सीरीज हार से सुरक्षित हो गई है। 8 नवंबर को ब्रिसबेन में आखिरी टी20 खेला जाएगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगा। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।