India vs Australia 4th T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। फिलहाल, दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। इस चौथे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए। जंपा ने तोड़ी भारतीय ओपनिंग जोड़ी। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
जंपा ने रोकी अभिषेक शर्मा की रफ्तार:
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की और आक्रामक बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने जंपा की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 28 रन (22 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली। पहले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला जब उनका कैच छूट गया था, लेकिन वह मौके को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
पावरप्ले में भारत की दमदार शुरुआत:
टीम इंडिया ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट के 49 रन बनाए। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने मजबूत ओपनिंग दी।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 72 रन था।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI और बदलाव
भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिले। संजू सैमसन को बाहर बैठाया गया, जबकि बाकी टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम से रिलीज किया गया है।
भारत की प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लिस, टिम डेविड, जॉश फिलिप्स, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा
सीरीज में बढ़त की जंग:
ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में कमजोर संयोजन के साथ उतरा है, क्योंकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड एशेज की तैयारी के चलते उपलब्ध नहीं हैं। भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की निर्णायक बढ़त लेने का सुनहरा मौका है।