श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर से भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रोड एकसीडेंट में पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे की मौत हो गई। मामला कराहल थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपुरी है। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई
बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत के भांजे देवेंद्र रावत की गाड़ी तेज रफ़्तार में थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नही टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कराहल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।