रविकांत सिंह राजपूत// कोरिया- कोरिया जिला के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरड़ी, जुनापारा में वित्तीय वर्ष 2011 में 16 लाख रुपए से अधिक लागत से बने सामुदायिक भवन का 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन का उद्घाटन नहीं हुआ।
भवन का निर्माण नगर पालिका शिवपुर चर्चा ने कराया था नगर पालिका से अलग होकर ग्राम पंचायत सरडी बनते ही भवन लोकार्पण को लालायित है। स्थिति भवन की यह है कि उपयोग और देख रेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है।
इस संबंध में जब जनपद सीईओ ए पन्ना से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मीडिया के माध्यम से उनको जानकारी हो रही है की 13 साल पहले बने भवन का कोई इस्तेमाल नही हुआ है उन्होंने आगे कहा की इस विषय में ग्राम पंचायत के सचिव से बात हुई है और समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधि संचालित करने के लिए सामुदायिक भवन दिए जाने की बात कही गई है ।