भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन वैसे तो लंबे समय से फिल्मों से दूर है। लेकिन एक्ट्रेस हमेशा अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। राइमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म गॉडमदर में छोटा से रोल से की थी। लेकिन इंडस्ट्री में सालों गुजारने के बाद भी राइमा बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाई। बावजूद इसके एक्ट्रेस आज भी लग्जरी लाइफ जीती है। तो चलिए जानते है राइमा सेन के जन्मदिन पर बॉलीवुड में उनका सफर कैसा रहा।
इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने किया काम
बता दें कि राइमा सेन एक्ट्रेस मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) की बेटी और बंगाली सिनेमा की दिगगज एक्ट्रेस सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) की नातिन है। जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सालों गुजारने के बाद भी एक भी हिट फिल्में नहीं दी। राइमा सेन ने दामन, शक्ति, चोखेर बाली, कुछ दिल ने कहा, परिणीता, दस, एकलव्य: द रॉय गर्ड्स, यात्रा, खेला, तीन पत्नी, मिर्च, बॉलीवुड डायरीज,Bastu Shaap, हसों राजा, रीयूनियन, अनया, बस्तर आदि फिल्मो में काम किया।
हिंदी, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में राइमा ने किया काम
बला की खूबसूरत एक्ट्रेस राइमा ने हिंदी इंडस्ट्री में 1999 में डेब्यू किया था. वहीं 2002 में बंगाली इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। साल 1999 से साल 2018 के बीच राइमा सेन की 19 फिल्में बैक-टू-बैक डिजास्टर और फ्लॉप रहीं। एक्ट्रेस ने हिंदी, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
राइमा का जन्म 7 नवंबर, 1979 को कोलकाता में हुआ
7 नवंबर, 1979 को कोलकाता में जन्मी राइमा त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही खानदान से हैं. राइमा सेन की बहन रिया सेन ने भी उनकी तरह ही फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें भी कुछ खास सफलता नहीं मिली। लेकिन एक्ट्रेस सोशलमीडिए के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेती है।