रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 39 वें चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस समारोह के लिए CM साय समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों को आमंत्रण दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर से 10 दिवसीय समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस बीच स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी समारोह का आकर्षण होगी.
सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन :
इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार भी इस दौरान शामिल होंगे. जिसमें पद्मश्री हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका के साथ समारोह का आगाज होगा. और 16 सितंबर को चक्रधर समारोह का समापन होगा. वहीं इस समारोह के दौरान हर शाम 6 बजे सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के समापन समारोह में कुमार विश्वास भी इसमें शामिल और कविता का पाठ करेंगे.